बाबा बर्फानी का दर्शन अर्थात अमरनाथ यात्रा 2 जुलाई से शुरू हो रही है। श्रद्धालु जाने के लिए तैयार हैं। स्वास्थ्य परीक्षण व अमरनाथ श्राइन बोर्ड में पंजीकरण जारी है। जाने के पूर्व बरती जाने वाली सावधानियों पर एक नजर-
------------
ऐसे करें यात्रा की तैयारी
-जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। मात्र 1 रुपये की पर्ची पर स्वास्थ्य परीक्षण हो जाएगा।
-संबंधित बैंक शाखा से अमरनाथ श्राइन बोर्ड में रजिस्ट्रेशन कराएं।
-जम्मू में बेस कैंप में रजिस्ट्रेशन चेक कर अमरनाथ यात्रा के लिए अधिकृत कर दिया जाएगा।
-वहां से बस द्वारा अमरनाथ गुफा तक जाने के दो मार्ग हैं। पहलगाम होकर व श्रीनगर होकर।
-पहलगाम से जीप द्वारा चंदनबाड़ी और वहां से 29 किमी की पैदल यात्रा कर बाबा बर्फानी तक पहुंचेंगे। इस यात्रा में तीन रात दो दिन लगते हैं।
-श्रीनगर होकर जाने पर पहला पड़ाव बालटाल होगा। वहां से 16 किमी की पैदल यात्रा कर बाबा बर्फानी तक पहुंचेंगे। लेकिन इस यात्रा में चढ़ाई सीधी होगी और मार्ग बहुत सकरा है।
--------------
यह बरतें सावधानी
साहबगंज कांवडिय़ा संघ के सेवादार अनूप अग्रहरि ने कहा कि मार्ग में अमरनाथ श्राइन बोर्ड, आर्मी व स्वयंसेवी संस्थाओं के कैंप लगे होते हैं जहां सारी सेवाएं निश्शुल्क प्रदान की जाती हैं। मार्ग में धंधा कर रहे स्थानीय नागरिकों से परेशानी होती है तो तत्काल इसकी शिकायत पुलिस या सेना से करें। यहां से जाते समय साथ में मीठी गोली, कपूर जरूर ले जाएं। मीठी गोली गला सूखने या थकान लगने पर ले लें तथा सांस में दिक्कत होने पर कपूर सूंघ लें। साथ में चना, भूजा, कम वजन की गरम शॉल, पिट्ठू बैग, गरम कपड़े, स्पोर्ट शू, परिचय पत्र जिसपर मोबाइल नंबर हो, रखना चाहिए।
Keywords: hindu
नोट- इस वेबसाइट की अधिकांश फोटो गूगल खोज से ली गई हैं, यदि किसी फोटो पर किसी को कॉपीराइट विषय पर आपत्ति है तो सूचित करें, वह फोटो हटा दी जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
gajadhardwivedi@gmail.com